चौपाल में छाया रहा विद्यालय समय से न खुलने का मुद्दा
भागलपुर ब्लाक के बगहां में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय न खुलने तथा मध्याह्न भोजन न बनने की शिकायत की।...
देवरिया : भागलपुर ब्लाक के बगहां में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय न खुलने तथा मध्याह्न भोजन न बनने की शिकायत की।
चौपाल में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। सीडीओ ने महिलाओं और ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्कूल समय से न खुलने की शिकायत की। एसडीएम शशिभूषण और तहसीलदार डा.संजीव कुमार राय ने भूमि संबंधित मामलों के बारे में वरासत आदि पर चर्चा की। जिला कृषि अधिकारी मु.मुजम्मिल ने उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कुपोषण से बचने तथा बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैया कराने की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम से स्कूलों पर नजर रखने तथा दोषी शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान अमरनाथ मिश्रा, श्याम सुंदर, तारकेश्रवर मिश्र, रामानुज यादव, धीरज बाबा, अतुल मिश्र आदि मौजूद रहे।