कला प्रदर्शनी में बच्चों ने उकेरी प्रतिभा
सिद्धार्थनगर : भनवापुर विकास खंड अन्तर्गत न्याय पंचायत शाहपुर के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय चौखड़ा में बेसिक बाल कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही बटोरी। प्रदर्शनी का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। इसके बाद वह परिसर में बने स्टालों पर गए और बच्चों द्वारा बनाई गई कला प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया। संबोधन में बीईओ ने कहा कि वास्तव में बच्चों के अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। ऐसे आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान होता है।
इससे पहले स्टालों पर न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनाई गई पें¨टग एवं अन्य कला की प्रस्तुति को आकर्षक ढंग से सजाया गया। समारोह में बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य कला, लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। राम प्रकाश मिश्र, मथुरा प्रसाद पाण्डेय, संत कुमार, शम्स हैदर रिजवी, चंद्रभूषण ¨सह, धर्मेन्द्र कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, संतोष ¨सह, योगेन्द्र कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran