महराजगंज : परिषदीय विद्यालय में स्थापित होंगे पैरेंट्स काउंटर
महराजगंज: जिले में संचालित 2127 परिषदीय विद्यालयों में पैरेंट्स काउंटर स्थापित होंगे। काउंटर स्थापित होने से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक विद्यालयों में पहुंचकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जान सकेंगे तथा उसका लाभ उठा सकेंगे। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसके लिए प्रशिक्षित कर उनकी भूमिका की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि वे अभिभावकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सकें। जिले में कुल 1478 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व 649 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। अधिकांश पात्रों को ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पूर्ति, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों में पैरेंट्स काउंटर स्थापित करने की योजना बनाई गई है। संबंधित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक विद्यालयों पर पहुंचकर वहां से योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र कर सकेंगे व उसका लाभ उठा सकेंगे। जल्द ही कार्ययोजना बनाकर प्रधानाध्यापकों को इस संदर्भ में प्रशिक्षित भी किया जाएगा, इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिले स्तर पर एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती होगी।
-------
पैरेंट्स काउंटर पर मिलेगी यह सुविधा:
पैरेंट्स काउंटर पर अभिभावकों को बैंकों में खाता खोलने व धन के निकासी के लिए फार्म भरने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, केसीसी, खाद व बीज के प्रयोग, आयकर गणना व रिटर्न भरने संबंधी जानकारी, जीएसटी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली समेत 14 ¨बदुओं पर सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।
--------
काउंटर स्थापित कराने के लिए बन रही कार्ययोजना: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में काउंटर स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। पहले प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, उसके उपरांत काउंटर का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।