आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला कैस एप का प्रशिक्षण
Publish Date:Mon, 21 Jan 2019 11:19 PM (IST)संवादसूत्र, बलरामपुर : बाल विकास परियोजना देहात के तहत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोमवार को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए योजना की सूचनाओं को ऑनलाइन करने की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सभागार में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन सीडीपीओ राकेश कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं को कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (कैस) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।...
बलरामपुर : बाल विकास परियोजना देहात के तहत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोमवार को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए योजना की सूचनाओं को ऑनलाइन करने की जानकारी दी गई। जिला पंचायत सभागार में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन सीडीपीओ राकेश कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं को कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (कैस) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को ध्यान से ग्रहण करें। विभाग की सभी सूचनाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। इस एप के माध्यम से अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी। मुख्य सेविका प्रीतिमा श्रीवास्तव, किरन त्रिपाठी व प्रमिला पांडेय ने ऑनलाइन सर्वे, घर-घर भ्रमण, टीकाकरण व पोषाहार वितरण संबंधी जानकारियों को ऑनलाइन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। सीडीपीओ ने बताया कि देहात परियोजना की 90 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन बैच में 30-30 कार्यकर्ताओं का समूह बनाया गया है। पोषण सखी अनीता तिवारी, सोनिका मिश्रा, सुपरवाइजर सुमनलता, सावित्रती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू राव, पूनम मिश्रा, रीता जायसवाल मौजूद रहीं।
Posted By: Jagran