बेसहारा मवेशियों को विद्यालय में किया बंद
संवादसूत्र, बेला : मुख्यमंत्री के फरमान जारी किए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा निराश्रित गोवंशों को गोशाला में न भिजवाए जाने से गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार की देर शाम अन्ना मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और मवेशियों को छुड़वाया।
विकास खंड सहार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय औरों में आक्रोशित ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को घेरकर विगत शनिवार को बंद कर दिया था। सोमवार को सहायक अध्यापक प्रमोद ¨सह राजपूत जब विद्यालय पंहुचे तो भारी संख्या में गोवंशों को बंद देख भौचक्का रह गए। शिक्षक ने ग्रामीणों द्वारा अन्ना मवेशियों को विद्यालय में बंद किये जाने की सूचना खंड शिक्षाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विष्णु कुमार गौतम , उपनिरीक्षक सुरजीत पाल , याकूबपुर चौकी प्रभारी पवन यादव समेत पुलिस बल मौके पर पंहुच गए। एकत्रित ग्रामीणों ने अन्ना जानवरों को गोशाला भेजे जाने की मांग करते हुए हंगामा किया। लगभग दो घंटे तक समझाने बुझाने के बाद थाना पुलिस ने गोवंशों को बाहर निकलवाया। शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पूरे विद्यालय प्रांगण में जानवरों ने गोबर कर गंदा कर दिया था। इसलिए बच्चों की छुट्टी कर दी गयी है । सफाई कर्मचारी को बुलाकर सफाई कराई जा रही है।
Posted By: Jagran