महोत्सव में दिखी कला,संस्कृति व देशभक्ति की झलक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के खेल मैदान में सोमवार को लोकरंजन महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने आए जिले के विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया। लोककला पर आधारित शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने मेधावियों के प्रयास को सराहा भी। 1सबसे पहले सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कस्तूरबा गांधी सदर की बालिकाओं ने हर तरफ, हर जगह.., लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने भारत जोड़ो एकांकी, मलवरी कांवेंट स्कूल के नन्हें बच्चों ने निक लागे टिकुलिया गोरखपुर के., पंडित दीनदयाल कालेज के बच्चों ने ये चमन हमारा अपना है., पूर्व मा.विद्यालय सदर की छात्रओं ने शाम अभिमानी.., ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय की छात्रओं ने पश्चिम बंगाल में गीतांजली पुस्तक पर जीवंत प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज व मेरीटोरियस के बालकों ने योगा का प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यमिक सोनबरसा के बच्चों ने फरूआही, जेके मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने कजरी, कास्मोपोलिटन स्कूल के बच्चों ने कौमी एकता गीत, विजन एकेडमी ने राष्ट्रीय एकता पर मूक अभिनय, पूर्व मा. वि. महुअवा के बच्चों ने देशभक्ति कव्वाली, डिवाइन पब्लिक स्कूल व पैरामाउंट के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य, बंजारी पट्टी व गुरु गोरक्षनाथ डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने लोकगीत, मूक बधिर विद्यालय, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा के विद्यार्थियों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल में शामिल अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्र, शिरोमणि दूबे व रीना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के खेल मैदान में सोमवार को लोकरंजन महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने आए जिले के विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया। लोककला पर आधारित शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों ने मेधावियों के प्रयास को सराहा भी। 1सबसे पहले सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कस्तूरबा गांधी सदर की बालिकाओं ने हर तरफ, हर जगह.., लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने भारत जोड़ो एकांकी, मलवरी कांवेंट स्कूल के नन्हें बच्चों ने निक लागे टिकुलिया गोरखपुर के., पंडित दीनदयाल कालेज के बच्चों ने ये चमन हमारा अपना है., पूर्व मा.विद्यालय सदर की छात्रओं ने शाम अभिमानी.., ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय की छात्रओं ने पश्चिम बंगाल में गीतांजली पुस्तक पर जीवंत प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज व मेरीटोरियस के बालकों ने योगा का प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यमिक सोनबरसा के बच्चों ने फरूआही, जेके मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने कजरी, कास्मोपोलिटन स्कूल के बच्चों ने कौमी एकता गीत, विजन एकेडमी ने राष्ट्रीय एकता पर मूक अभिनय, पूर्व मा. वि. महुअवा के बच्चों ने देशभक्ति कव्वाली, डिवाइन पब्लिक स्कूल व पैरामाउंट के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य, बंजारी पट्टी व गुरु गोरक्षनाथ डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने लोकगीत, मूक बधिर विद्यालय, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा के विद्यार्थियों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल में शामिल अधिशासी अधिकारी डा. लव कुमार मिश्र, शिरोमणि दूबे व रीना जायसवाल आदि उपस्थित रहे।महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्रएं ’ जागरणफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे ’ जागरणकार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्रएं ’ जागरणमहोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्रएं