मकड़जाल में फं सा नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन
लेखाधिकारी व बीईओ के बीच टहल रही पत्रावली संवादसूत्र, भादर : क्षेत्र के 17 में से 15 नवनियु...
-लेखाधिकारी व बीईओ के बीच टहल रही पत्रावली
संवादसूत्र, भादर : क्षेत्र के 17 में से 15 नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के लिए पत्रावली खंड शिक्षाधिकारी भादर द्वारा लेखाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की गई थी। अगले महीने से नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिलने की खुशी मिली हुई थी, जो निराशा में बदल गई। वेतन पत्रावली वापस किए जाने के बाबत लेखाधिकारी अमेठी श्रीराम मौर्य ने दूरभाष पर बताया कि जो पत्रावली अपूर्ण है या रिकार्ड की छायाप्रति लगाई गई हैं उसी को वापस किया गया है। छायाप्रति में हेराफेरी किए जाने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए यह तो जिम्मेदार अधिकारी प्रमाणित करके दे या रिकार्डों की मूल प्रति लगाई जाए, तभी वेतन का भुगतान संभव होगा। वहीं खंड शिक्षाधिकारी भादर अजय सिंह ने कहा कि पत्रावली पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर हैं। इसलिए उनके हस्ताक्षर की कोई आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार लेखाधिकारी व बीईओ के बीच में नवनियुक्त शिक्षकों की पत्रावली टहल रही है, जिसकी वजह से नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान पर ग्रहण लगा हुआ है। छह माह बीतने को हैं अभी तक वेतन न मिलने से इन शिक्षकों के ऊपर तरह-तरह की परेशानिया मुह बाए खड़ी है। धनंजय सिंह, दीक्षा शुक्ला, प्रिया सिंह, वंदना उपाध्याय, प्रीति जायसवाल, विकास जायसवाल आदि शिक्षकों ने बेसिक शिक्षाधिकारी व जिलाधिकारी से शीघ्र वेतन पत्रावली पर विचार करवाकर लेखाधिकारी से वेतन भुगतान कराए जाने की माग किया है।