शिक्षक का वेतन और शिक्षामित्र का मानदेय बाधित
महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और शिक्षक व विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने शुक्रवार को आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने दोनों का वेतन/ मानदेय बाधित कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मुजहना खुर्द सदर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक को छात्र नामांकन बढ़ाने और शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए निर्देश दिया। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय राजमंदिर पनियरा में नामांकित छात्रों के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्देश प्राथमिक अध्यापक को दिया। प्राथमिक विद्यालय राजमंदिर, पनियरा में प्रअ. अनिल तिवारी के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन बाधित कर दिया। प्रावि. सिसवा बाबू, सदर में अनुपस्थित शिक्षामित्र पूनम पटेल का एक दिन का मानदेय बीएसए ने रोक दिया। उच्च प्रावि सिसवा बाबू, सदर के निरीक्षण में उन्होंने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।