महराजगंज : जनपद महराजगंज के OPRF के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के आवाह्न पर मशाल जुलूस निकालकर शिक्षकों ने 6 फरवरी से भरी हड़ताल की हुंकार
महराजगंज । मिशन पुरानी पेंशन के तहत पुरानी पेंशन बहाली मंच के नेतृत्व में शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के क्रम में आज जनपद महराजगंज के OPRF के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के आवाह्न पर धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया जो मेन गेट से फरेन्दा- महराजगंज राजमार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सदर एसडीएम को ज्ञापन देकर समाप्त हुआ ।
आपको बताते चलें कि पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दती है और समय रहते समुचित कारवाई पुरानी पेंशन बहाली हेतु नहीं करती है तो 6 फरवरी से 12 फरवरी 2019 तक समस्त कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी महाहड़ताल का बिगुल फूंक देंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
यहां यह भी बता दें कि इसके पहले यह हड़ताल अक्टूबर में होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इसे दो महीने के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद बनी समिति से भी जब हल नहीं निकला तो कर्मचारियों ने छह फरवरी से सात दिन की हड़ताल की घोषणा की थी। हड़ताल के पहले हुई संगठनों की बैठक में एक दिवसीय धरना, जागरूकता कार्यक्रम और मशाल जुलूस के कार्यक्रम कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए तय किए गए थे।
इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के मशाल जुलूस को बल प्रदान करने हेतु जनपद के कोने-कोने से शिक्षक आये हुए थे,यहां यह भी जान लें कि सभी ब्लाकों की पूरी कार्यसमिति सहित अध्यक्ष मंत्री भी थे जिसमें प्रमुख रूप से संयोजक भागवत सिंह, जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र, सदर अध्यक्ष बीएन सिंह, कोषाध्यक्ष मनौवर अली, नौतनवां अध्यक्ष राघवेन्द्र पांडे, लक्ष्मीपुर अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे, फरेन्दा अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, निचलौल अध्यक्ष जयसवाल, धन्नू चौहान, अध्यक्ष हरीश शाही, अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, गोपाल पासवान, अखिलेश पाठक, अखिलेश मिश्रा, अलाउद्दीन, राकेश, पवन शुक्ला, कमलानन शुक्ला, दयानन्द त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, दुर्गेश चन्द्र, गिरीन्द्र नाथ मिश्र, हरप्रीत, गोविंद पांडे, रामकृपाल सहित तमाम साथियों की उपस्थिति रही। सभी को इतनी भयंकर ठण्ड में उत्साहवर्धन हेतु बहुत-बहुत आभार।