पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों ने सोमवार को मशाल जुलूस निकाला। अगुवाई कर रहे नेताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। 1उप्र कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों व शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट स्थित अध्यापक भवन से अंबेडकर चौक होते हुए शास्त्री चौक तक मशाल जुलूस निकाला। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय राज्य सरकार ने दो माह के लिए समिति का गठन किया था, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो छह से 12 फरवरी तक महाहड़ताल की जाएगी। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ एवं पेंशन बहाली मंच के प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा, प्रांतीय मंत्री संजय सिंह आदि ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक, जिसे हम लेकर रहेंगे। कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने नई पेंशन स्कीम को छलावा करार दिया।
मशाल जुलूस में श्रम, शिक्षा, संग्रह अमीन, आबकारी, उद्योग, कृषि, पशुपालन, विकास भवन, सिंचाई ग्रामपंचायत आदि विभागों से राजेश दुबे, सुधांशु मोहन, यशवीर श्रीवास्तव, प्रभुनाथ, तारकेश्वर शाही, अश्वनी श्रीवस्तव आदि मौजूद रहे।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तहसील सदर से मशाल जुलूस निकालते शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी संघ ’ जागरण