हरदोई : पुरानी पेंशन बहाली के लिए 06 से 12 फरवरी तक महा हड़ताल
हरदोई। पुरानी पेंशन बहाली मंच के नेतृत्व मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी 6 से 12 फरवरी को होने वाली महा हडताल की तैयारी के संबंध में आज शिक्षक भवन हरदोई में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न सम्पन्न हुई।
बैठक में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने कहा कि कोई भी कर्मचारी शिक्षक व अधिकारी हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार का कोई शासकीय कार्य नही करेंगे। हड़ताल से एक दिन पूर्व सभी विभागों में बाइक जुलूस निकालकर कर्मचारियों को अपने हक़ के प्रति जागरूक किया जाएगा। 06 से 08 फरवरी तक बाइक जुलूस के उपरांत 11 बजे से अपने अपने ब्लाक मुख्यालय पर व जिले के आसपास के लोग जिला मुख्यालय पर धरने में भाग लेंगे। 12 फरवरी को किसी बड़े कार्यालय या विकास भवन में मास गेदरिंग करेंगे। इसी दिन सभी सदस्य काला फीता बांधकर डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालेंगे जिसके बाद डीएम को ज्ञापन देंगे।
जिले के सभी कार्यालयों पर हड़ताल संबंधी फ्लैक्स व पोस्टर लगाए जाएंगे। इसी दिन 12 फरवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी।
बैठक में भारी तादात में शिक्षक व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष/चेयरमैन संघर्ष समित अक्षत पांडेय ने दी।
-द टेलीकास्ट न्यूज़
जिले के सभी कार्यालयों पर हड़ताल संबंधी फ्लैक्स व पोस्टर लगाए जाएंगे। इसी दिन 12 फरवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी।
बैठक में भारी तादात में शिक्षक व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष/चेयरमैन संघर्ष समित अक्षत पांडेय ने दी।
-द टेलीकास्ट न्यूज़