डाटाबेस की 10 दिन में फीडिंग कराने के निर्देश
जागरण संवाददाता, महराजगंज : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए भारत सरकार के साफ्टवेयर पर जनपद के अधिकारियों व कर्मचारियों की डाटाबेस फी¨डग 10 दिन के भीतर कराएं और हार्ड कापी उपलब्ध कराएं। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नोडल अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है। दिए गए निर्देश का समय सीमा के भीतर अनुपालन कराना नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी है। 1जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने नोडल अधिकारियों को डाटाबेस फी¨डग का प्रशिक्षण दिया और प्रत्येक ¨बदु पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सभी आपरेटर डाटाबेस की फी¨डग में सावधानी बरतें और नाम व पदनाम पूरा भरें। शार्ट में नाम, पदनाम भरने पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा कोड किसी भी दशा में नहीं बदलेगा, इसलिए सावधानीपूर्वक फी¨डग करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, परियोजना निदेशक राजकरन पाल, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेशचंद पांडेय, सभी उप जिलाधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण को संबोधित करते सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ’ जागरण को संबोधित करते सीडीओ रामसिंहासन प्रेम ’ जागरण’>>नाम व पदनाम शार्ट में भरने पर होगी कार्रवाई1’नोडल अधिकारियों को दिया गया डाटावेस फी¨डग का प्रशिक्षण