11 फरवरी से होंगी अरबी एवं फारसी की वार्षिक परीक्षा
मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया कार्यक्रम -तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित जागरण संवाददाता, हरदोई : उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद लखनऊ ने अरबी एवं फारसी की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। डीएम पुलकित खरे ने सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने बताया कि परिषद की ओर से अरबी एवं फारसी की मुंशी, मौलवी, आलिम, कालिम एवं फाजिल की वर्ष 2019 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च दो पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह...
हरदोई : उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद लखनऊ ने अरबी एवं फारसी की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। डीएम पुलकित खरे ने सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने बताया कि परिषद की ओर से अरबी एवं फारसी की मुंशी, मौलवी, आलिम, कालिम एवं फाजिल की वर्ष 2019 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च दो पाली में होंगी। प्रथम पाली सुबह 8 से 11 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
बताया कि तहसील सदर में पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल स्कूल, सिकरोहरी, शाहाबाद में राष्ट्रपिता म्यूनिसपल इंटर कालेज शाहाबाद एवं मदरसा हामिदुल मदारिस मुहल्ला कोटकला पिहानी, बिलग्राम में राजकीय बालिका इंटर कालेज बिलग्राम और श्री रामपाल ¨सह कन्या इंटर कालेज गोसवां मल्लावां, संडीला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामू परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए दो सचल दल का भी गठन किया गया है।