नवनियुक्त 13 शिक्षकों का वेतन आदेश जारी
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। विद्यालयों में चार माह पूर्व नियुक्त हुए शिक्षकों की वेतन भुगतान की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सभी रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने शुक्रवार को 13 और सहायक अध्यापकों के वेतन भुगतान का आदेश भी जारी कर हुआ। अब तक 260 में 56 का वेतन जारी हो गया।...
संतकबीर नगर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। विद्यालयों में चार माह पूर्व नियुक्त हुए शिक्षकों की वेतन भुगतान की प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन की सभी रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए ने शुक्रवार को 13 और सहायक अध्यापकों के वेतन भुगतान का आदेश भी जारी कर हुआ। अब तक 260 में 56 का वेतन जारी हो गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि सत्यापन की प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा कराया जा रहा है। इसमें किसी स्तर पर कोई लापरवाही या लेटलतीफी नहीं होने दी जा रही है। शीघ्र ही सभी सहायक अध्यापकों को वेतन जारी कर दिया जाएगा।
--
यहां के इतने शिक्षक
दूसरे चरण में हैंसर बाजार ब्लाक के दो, मेहदावल के तीन, सांथा,पौली, बेलहर कला, खलीलाबाद व बघौली के एक-एक, नाथनगर के तीन शिक्षक शामिल हैं। दो दिन पूर्व पहले चरण में खलीलाबाद के सात, बघौली के तीन, पौली के छह, हैसर बाजार के तीन, मेहदावल के सात, सांथा के एक, बेलहर के तीन व नाथनगर 13 शिक्षकों का वेतन आदेश जारी हुआ था।