लापरवाह 13 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार, मिलेगी सेवा समाप्ति की नोटिस
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई को ढर्रे पर लाने के लिए लापरवाह श्ि...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई को ढर्रे पर लाने के लिए लापरवाह शिक्षक खोजे जा रहे हैं। अपर प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं। विद्यालय में उपस्थित होने के बावजूद शिक्षण कार्य न करने वाले शिक्षकों की पहचान की जा रही है। लगातार अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण भी शासन ने मांगा है। इसी कड़ी में लंबे समय से गैरहाजिर 13 शिक्षकों को सेवा समाप्ति कार्रवाई के लिए नोटिस दिए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रें¨सग के बाद विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य न करने के आदी शिक्षकों पर पहली बार शासन का ध्यान गया है। ऐसे शिक्षकों के नाम सहित विवरण तैयार करने को कहा गया है। फिलहाल ऐसे 13 शिक्षक सामने आए हैं, जो लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम¨सह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे शिक्षकों की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।