लखनऊ : जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्टूडेंट्स का डेटा पोर्टल पर अब तक अपलोड न करने वाले 14 स्कूलों को नोटिस जारी की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द आंकड़े अपलोड नहीं हुए तो प्रिंसिपलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीआईओएस ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) में यू-डायस 2017-18 के अंतर्गत एसडीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने हैं। जिन 14 स्कूलों ने अपलोड नहीं किया है उनमें बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, श्री श्याम मनोहर मिश्र इंटर कॉलेज बीकेटी, गोपी नाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, कालीचरण इंटर कॉलेज, बीएन लाल वोकेशन इंटर कॉलेज, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज, संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज, मानक नगर रेलवे इंटर कॉलेज, सिंधी विद्यालय बालिका इंटर कॉलेज, जन विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय।