लखनऊ : गणित की परीक्षा में 16 सॉल्वर गिरफ्तार
जेएनएन, लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा के दौरान शनिवार को गाजीपुर, इटावा, कुशीनगर और प्रयागराज में सॉल्वर गिरोह समेत नकल कराने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्यो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसटीएफ ने गाजीपुर में परीक्षा केंद्र के पास एक शिक्षक के घर कॉपी लिख रहे 14 सॉल्वरों को दबोच लिया। सॉल्वरों और प्रधानाचार्य पर मुकदमा कायम किया गया है। जबकि बभनौली में आठ, मजुई से एक, दौलतपुर से दो और नोनहरा क्षेत्र के बौरी से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।
इधर, इटावा में बाहर से कॉपियां लिखवाकर परीक्षा केंद्र में घुस रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने पकड़ लिया। कुशीनगर में दो सॉल्वर धरे गए। उधर, प्रयागराज में कॉलेज प्रबंधक के घर से कॉपी लिखते प्रबंधक के बेटे प्रधानाचार्य मुन्ना लाल कुशवाहा को 20 कॉपियों के साथ पकड़ लिया।