2257 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
सिद्धार्थनगर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 2257 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शांतिपूर्ण माहौल में सीसीटीवी व वाइस रिकार्डर की निगरानी में परीक्षा हुई। सख्ती के चलते 289 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सचल दस्ता टीम केंद्रों पर भ्रमण करती रही। किसी केंद्र पर नकल होते नहीं पाया गया।
सुबह की पाली में हाईस्कूल कृषि विषय की परीक्षा थी। 111 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था। 99 छात्र ही उपस्थित हुए 12 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली इंटरमीडिएट शिक्षाशास्त्र में 2273 छात्रों के सापेक्ष 2004 ने परीक्षा दिया। 269 अनुपस्थित रहे। मनोविज्ञान में 154 छात्रों ने परीक्षा दी। 6 अनुपस्थित रहे। नृत्यकला एवं संगीत गायन विषय में एक-एक छात्रों का पंजीकरण था। दोनों परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दिया। जिविनि एएन मौर्या ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक ढ़ंग से चल रही है। पकड़ी प्रतिनिधि के अनुसार तीर्थराज समरथा इंटर कालेज में दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की संस्कृत और उर्दू की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी। पंजीकृत 22 के सापेक्ष 20 ने परीक्षा दी। 2 अनुपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक सुग्रीव लाल श्रीवास्तव समेत कक्ष निरीक्षक लगातार कक्ष में निगरानी करते रहे।
Posted By: Jagran