2325 शिक्षक रहे अनुपस्थिति, रिपोर्ट भेजने से हड़कंप
दिन चली शिक्षकों की हड़ताल को लेकर बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।...
लखीमपुर: दो दिन चली शिक्षकों की हड़ताल को लेकर बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। इसके मुताबिक दो दिनों में कुल 2325 शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थित रहे और हड़ताल में हिस्सा लिया। शासन से निर्देश मिलने के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सकती है।
बीएसए ने बताया कि पहले दिन 1427 शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरे दिन 898 शिक्षकों ने शिक्षण कार्य नहीं किया। सभी बीईओ से शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है। बीएसए ने बताया कि शासन से निर्देश है कि हड़ताल करने वाले शिक्षकों की पूरी रिपोर्ट भेजी जाए।
बता दें कि जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह की ओर से बनाई गई रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के कुल 1111 कर्मचारियों के हड़ताल में हिस्सा लेने की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इनमें ¨सचाई विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, मंडी, चकबंदी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुडे़ घटक विभागों के कर्मचारी शामिल थे।