हाईस्कूल उर्दू व इंटर मानव विज्ञान में 36 ने छोड़ी परीक्षा
महराजगंज: जिले के विभिन्न केंद्रों पर शुक्रवार को प्रथम पाली में यूपी बोर्ड हाईस्कूल उर्दू तथा इंटर मानव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में पंजीकृत 315 परीक्षार्थियों में से 279 उपस्थित रहे, जबकि 36 ने परीक्षा छोड़ दी। डीआइओएस ने केंद्रों पर पहुंचकर शुचिता का जायजा लिया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में हाईस्कूल उर्दू विषय में पंजीकृत 312 परीक्षार्थियों में से 277 ने परीक्षा दी, जबकि 35 अनुपस्थित रहे। इंटर मानव विज्ञान में पंजीकृत तीन परीक्षार्थियों में से दो ने परीक्षा दी, जबकि एक ने छोड़ दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह के नेतृत्व वाली सचल दल टीम ने प्रथम पाली में कस्तूरबा गंगराई, रफीउल्लाह सिसवा मुंशी, ईस्लामिया इंटर कालेज हरपुर, खालिद मिल्ली कोटवा व दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा तथा दूसरी पाली में जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर, श्रीराम परमहंश, किसान इंटर कालेज कोल्हुई तथा बृजमनगंज स्थित अल्माईटी पब्लिक स्कूल व एमजी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे व्यवस्था को लेकर पूर्णत: मुस्तैद रहें।
Posted By: Jagran