प्रवक्ता की परीक्षा में 4004 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Publish Date:Fri, 01 Feb 2019 08:08 PM (IST)आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर प्रवक्ता की परीक्षा जनपद के 14 केंद्रों पर हुई। दोनो पालियों में कुल 4004 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। शनिवार को भी दो पालियों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा कुल 14 केंद्रों पर चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुई। कुल 5011 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 1954 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 3057 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न ढाई बजे से शाम चार बजे तक हुई। इसमें कुल 6522 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें कुल 2050 अनुपस्थित थे। इस प्रकार 4472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्रों को मिलाकर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।...
जासं, आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के निर्देश पर प्रवक्ता की परीक्षा जनपद के 14 केंद्रों पर हुई। दोनों पालियों में कुल 4004 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। शनिवार को भी दो पालियों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा कुल 14 केंद्रों पर चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुई। कुल 5011 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 1954 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 3057 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न ढाई बजे से शाम चार बजे तक हुई। इसमें कुल 6522 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें कुल 2050 अनुपस्थित थे। इस प्रकार 4472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्रों को मिलाकर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
Posted By: Jagran