हाईस्कूल हिंदी विषय में 4143 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
महराजगंज:यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को हुए हाईस्कूल ¨हदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 45301 परीक्षार्थियों में से 4143 ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर पहुंच सचल दल की टीमों ने भी परीक्षा की शुचिता को देखा तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक पहली पाली में हुई हाईस्कूल की ¨हदी विषय की परीक्षा में 41158 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को आंतरिक टीम की सघन जांच से भी गुजरना पड़ा। एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा व सीओ देवेंद्र कुमार ने भी सदर तहसील के आधा दर्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने प्रथम पाली में रामनरायन फूलबदन इंटर कालेज, जयंती कुंअर, पंडित हरिशंकर तिवारी कालेज जमुई पंडित, राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली, रामभोली इंटर कालेज, ज्ञान भारती, जनजातीय इंटर कालेज व मुंदर प्रसाद कालेज बरगदवां तथा दूसरी पाली में राममनोहर लोहिया, बापू शताब्दी कालेज जहदां, चोखराज तुलस्यान, एमजी इंटर कालेज व शिवकुमार ¨सह इंटर कालेज सिसवा का निरीक्षण कर परीक्षा की हकीकत देखी। माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश यादव व डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी के नेतृत्व वाली सचल दल टीम ने भी केंद्रों पर पहुंचकर हकीकत देखी।
--------------
खुले केंद्रों पर लगवाई जाए लोहे की जाली: डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों में बाउंड्री नही है तथा खिड़कियां बाहर खुल रही हैं, उन केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से लोहे की जाली लगवाई जाए। प्रत्येक कक्ष में मिश्रित तरीके से परीक्षार्थियों को बैठाया जाए। परीक्षा के लिए निर्धारित मानकों को जिम्मेदार पूरा कराना सुनिश्चित करें, मानकों की अनदेखी पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Posted By: Jagran