सामाजिक विज्ञान में 4208 ने छोड़ी परीक्षा, एक रस्टीकेट
महराजगंज: जिले के विभिन्न केंद्रों पर शनिवार को प्रथम पाली में आयोजित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय में कुल 4208 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मातादीन मल्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपी में एक बालिका को केंद्र व्यवस्थापक ने रस्टीकेट कर दिया। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान विषय में पंजीकृत 45300 परीक्षार्थियों में से 41092 ने परीक्षा दी, जबकि शेष अनुपस्थित रहे। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी व एससीईआरटी के उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह के साथ प्रथम पाली में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मथुरा नगर, सरस्वती इंटर कालेज, अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज फरेंदा, अभिनव विद्या मंदिर इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर व आदर्श इंटर कालेज एवं द्वितीय पाली में अशर्फी देवी इंटर कालेज व आदर्श इंटर कालेज आदि का निरीक्षण कर परीक्षा की शुचिता की हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से बैठक व्यवस्था, उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव व कक्ष निरीक्षकों की तैनाती संबंधी जानकारी प्राप्त किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Posted By: Jagran