मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 448 अनुपस्थित
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में सात परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को शुरू हुई। दोनों पाली मिलाकर 2008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 448 अनुपस्थित रहे। 1प्रथम पाली में मुंशी/मौलवी (हाईस्कूल समकक्ष) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1107 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 315 अनुपस्थित रहे। 1द्वितीय पाली में पंजीकृत 901 परीक्षार्थी में 133 परीक्षा देने नहीं आए। द्वितीय पाली में आलिम (इंटरमीडिएट के समकक्ष), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। प्रथम पाली के तहत शहर के परीक्षा केंद्रों पर 182 छात्र परीक्षा देने नहीं आए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर 133 छात्र अनुपस्थित रहे।1द्वितीय पाली के तहत शहर के परीक्षा केंद्रों पर 111 छात्र व ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर 22 छात्र अनुपस्थित रहे। 1जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।नखास चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया कॉलेज से मदरसा बोर्ड परीक्षा देकर बाहर आते छात्र ’