महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 6 फरवरी से 12 फरवरी तक महाहड़ताल प्रारम्भ, बैठक कर बनाई रणनीति, अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी ने किया आह्वान।
लक्ष्मीपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी और जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में आंदोलन तेज होता जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली मंच ने अपनी मांगों के समर्थन में 6 फरवरी से 12 फ़रवरी तक महाहड़ताल करने का ऐलान किया है। जिसे सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीआरसी लक्ष्मीपुर में बैठक कर रणनीति बनाई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यदि चुने हुए को पेंशन मिलता है। तो चयनित वालों को पेंशन क्यों नहीं मिलता। पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों का अधिकार है। इसकी पेंशन बहाली होने तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा।
ब्लाक मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी और सुदामा प्रसाद चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना उनकी उपेक्षा का परिचायक है।
ब्लाक कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी ने सिल-सिलेवार आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को संगठित होकर महाहड़ताल को सफल बनाने के लिए आह्वान किया ।
अन्त में बताते चलें कि अन्य संगठनों के पदाधिकारीगण भी पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वानित हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए अपने विचार प्रकट किये।
इस दौरान विकास नरायण, मिश्रा, सच्चाराम गुप्ता, विजय प्रकाश द्विवेदी, गिरिजेश पाडें, संजय कुमार पटेल, ध्रुव गुप्ता, प्रभुनाथ गुप्ता, रामसेवक यादव, रमेश पासवान, मोहित यादव, दिनेश यादव, दधिवल मौर्य, चंद्रप्रकाश मोर्या, अख्तर हुसेन, सुरेश प्रसाद, नन्द किशोर त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र यादव, मनोज दूबे, अरूण वर्मा, राजदेव शुक्ला, शिवशंकर यादव, प्रमोद दूबे, विनय कुमार, कमलेश चौहान, सर्वनिष्ठा सिंह, मंजू चौधरी, रेनू यादव, राधेश्याम, रामकृपाल सहित तमाम शिक्षक साथी मौजूद रहे।