महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हड़ताल में शामिल 66 शिक्षक पदाधिकारियों को नोटिस
जागरण संवाददाता, महराजगंज: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जिले के विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठन दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। गांव से लेकर शहर तक रैली निकाली, पैदल मार्च किया और स्कूल, आफिस कार्यालयों में बंदी कराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद बीआरसी व मुख्यालय पर धरना देकर हक की आवाज बुलंद की।
गुरुवार को जिला मुख्यालय, घुघली, पनियरा, परतावल, फरेंदा, बृजमनगंज, धानी, घुघली, निचलौल, सिसवा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर में शिक्षकों ने जुलूस निकालकर धरना दिया।
जिलाध्यक्ष केशवमणि ने कहा कि जब तक पेंशन के संबंध में निर्णय नही होगा तब तक विरोध जारी रहेगा। जिला संयोजक श्रीभागवत सिंह ने कहा कि मंच से जुड़े कर्मी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं तथा जिम्मेदार नई पेंशन की कमियों को दूर करने को लेकर चर्चा पर जोर देकर समय बिता रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे ।
फरेंदा ब्लाक अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह ने कहा कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो हम लोक सभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। नौतनवा ब्लाक प्राशिसं अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकालकर पेंशन की मांग दोहराई गई। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के शिक्षक-कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उप्र. महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण पटेल, महामंत्री राजीव द्विवेदी, उप्र. विवि. महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष शांतिशरण मिश्र एवं जिला महामंत्री प्रणय कुमार गौतम आदि ने हक के लिए आर-पार संघर्ष का एलान किया।
हड़ताल में शामिल 66 शिक्षक पदाधिकारियों को नोटिस
महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाकों में हड़ताल कर रहे शिक्षक संघ के 66 पदाधिकारियों को नोटिस जारी की गई है।
बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि शासन की मंशा के विपरीत आंदोलन कर रहे शिक्षकों को नोटिस जारी हुई है। कल से हड़ताल करने वालों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगा।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जिले के विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठन दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। गांव से लेकर शहर तक रैली निकाली, पैदल मार्च किया और स्कूल, आफिस कार्यालयों में बंदी कराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद बीआरसी व मुख्यालय पर धरना देकर हक की आवाज बुलंद की। 1गुरुवार को जिला मुख्यालय, घुघली, पनियरा, परतावल, फरेंदा, बृजमनगंज, धानी, घुघली, निचलौल, सिसवा, नौतनवा, लक्ष्मीपुर में शिक्षकों ने जुलूस निकालकर धरना दिया।
जिलाध्यक्ष केशवमणि ने कहा कि जब तक पेंशन के संबंध में निर्णय नही होगा तब तक विरोध जारी रहेगा। जिला संयोजक श्रीभागवत सिंह ने कहा कि मंच से जुड़े कर्मी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं तथा जिम्मेदार नई पेंशन की कमियों को दूर करने को लेकर चर्चा पर जोर देकर समय बिता रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे। फरेंदा ब्लाक अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह ने कहा कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो हम लोक सभा चुनाव में इसका जवाब देंगे। नौतनवा ब्लाक प्राशिसं अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकालकर पेंशन की मांग दोहराई गई। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के शिक्षक-कर्मचारियों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उप्र. महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, महाविद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण पटेल, महामंत्री राजीव द्विवेदी, उप्र. विवि. महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष शांतिशरण मिश्र एवं जिला महामंत्री प्रणय कुमार गौतम आदि ने हक के लिए आर-पार संघर्ष का एलान किया।
हड़ताल में शामिल 66 शिक्षक पदाधिकारियों को नोटिस
महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लाकों में हड़ताल कर रहे शिक्षक संघ के 66 पदाधिकारियों को नोटिस जारी की गई है।
बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि शासन की मंशा के विपरीत आंदोलन कर रहे शिक्षकों को नोटिस जारी हुई है। कल से हड़ताल करने वालों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगा।