महराजगंज : महाहड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने लिए निकाली गई बाइक रैली, 6 फरवरी से सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में होगी पूर्णरूपेण तालाबंदी - केशव मणि त्रिपाठी
✔️ सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में होगी पूर्णरूपेण तालाबंदी : केशव मणि त्रिपाठी
✔️ सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में होगी पूर्णरूपेण तालाबंदी : केशव मणि त्रिपाठी
✔️ महाहड़ताल के दौरान होगा बोर्ड परीक्षा का पूर्णरूपेण वहिष्कार : महेंद्र वर्मा
महराजगंज । कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच जनपद महराजगंज के तत्वावधान में प्रस्तावित महाहड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आज दिनांक 5 फरवरी को मोटर साइकिल रैली निकालकर सभी कार्यालयों तथा शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने जिले के रैली का नेतृत्व किया। रैली को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने बताया कि 6 फरवरी से आयोजित महाहड़ताल के दौरान जनपद के सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में पूर्णरूपेण तालाबंदी रहेगा जो 12 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान यू पी बोर्ड परीक्षा का पूर्णतया बहिष्कार कर सभी शिक्षक और कर्मचारी पूर्णरूपेण तालाबंदी करके अपने अपने ब्लाकों के बीआरसी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे ।
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि महाहड़ताल के दौरान सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों में पूर्णरूपेण तालाबंदी कर बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा।
जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सभी शिक्षक महाहड़ताल के दौरान एमडीएम की शून्य संख्या देकर किसी भी अधिकारी का मोबाइल नही उठाएँगे।
पुरानी पेंशन बहाली मंच के तहसील अध्यक्ष अभय कुमार दूबे ने रैली को संबोधित करते हुए अपील किया कि महाहड़ताल के दौरान शिक्षण कार्य बंद कर शत प्रतिशत तालाबंदी की प्रक्रिया संपन्न कराया जाएगा।
ब्लाक अध्यक्ष घुघली अरविंद कुमार गुप्त ने कहा कि पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर बैजनाथ सिंह, मनौव्वर अली, डॉ धन्नजय मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पांडे, भूरेलाल, स्वप्निल गुप्त, गोपाल पासवान, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी,अखिलेश पाठक, प्रद्दुम्मन सिंह, आनंदपाल गौतम, सीताराम जायसवाल, धन्नू चौहान, अलाउद्दीन खान, हरीश शाही, संजय राय, राघवेन्द्र पटेल, दयानंद त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, राकेश बाल्मीकि, अनूप आदि ने अपना विचार व्यक्त कर महाहड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
*�� महराजगंज : महाहड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने लिए निकाली गई बाइक रैली, 6 फरवरी से सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में होगी पूर्णरूपेण तालाबंदी - केशव मणि त्रिपाठी*
जवाब देंहटाएं�� http://www.primarykamaster.net/2019/02/6_5.html