निर्माण में अनियमितता पर जेई व एई से स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने शनिवार को अहमदपुर में निर्माणाधीन पशु आश्रय का निरीक्षण किया। निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग करने पर नाराजगी जताई और मौके पर अवर अभियंता व सहायक अभियंता के न मिलने पर दोनों अभियंताओं से स्पष्टीकरण तलब किया। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अहमदपुर प्राथमिक विद्यालय में लगे शिविर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ से माइक्रोप्लान की कापी मांगी। डिप्टी सीएमओ के कापी देने में असमर्थता जताने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया। कहा कि समय से टीकाकरण का कार्य पूरा कराएं। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अनुपस्थित मिले दो अध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश बीएसए को दिया। टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय बड़हरा रानी में टीकाकरण होता मिला। मोबाइल पर जंगल फरजंद अली स्थित विद्यालय पर कर्मचारियों की उपस्थिति व टीकाकरण की जानकारी ली और सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को निष्ठापूर्वक कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि संचारी रोग के रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के प्रति लापरवाही न बरतें।