अनुपस्थित बच्चों के घर शिक्षक संग धमकी मीना मंच टीम
धरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. रामविलास भारती ने शनिवार को एक बार कान्वेंट स्कूलों को मात देते हुए विषय से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर पहुंचे।...
जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत धरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. रामविलास भारती ने शनिवार को एक बार कान्वेंट स्कूलों को मात देते हुए विषय से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर पहुंचे। मीना मंच की टीम का नेतृत्व करते हुए ऐसे बच्चों के घर पहुंचे प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समस्या और जागरूक किया।
दरअसल पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में अधिकांश बच्चों के अभिभावक श्रमिक हैं। ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के स्थान पर मजदूरी कराने को प्राथमिकता देते हैं। इसके चलते इस विद्यालय में अक्सर अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की संख्या कम नहीं है। उधर उक्त विद्यालय में कुछ ऐसे छात्र एवं छात्राएं भी हैं जो नियमित आने के साथ ही विद्यालय का कायाकल्प होने के बाद मीना मंच सहित अन्य गतिविधियों में सक्रिय भाग लेते हैं। बहरहाल शनिवार को मीना मंच की टीम संग गांव में पहुंचे प्रधानाध्यापक डा. भारती ने अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व में निखार आता है और अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। बच्चों को शिक्षा प्रदान करना जीवनबीमा की किस्त जमा करने जैसे है। बच्चे की शिक्षा पूर्ण होने पर किस्त पूर्ण होती है और परिपक्वता राशि उसे बच्चे की प्रतिभा के रूप में वापस मिलती है। अभिभावकों ने भी एक रोटी कम खाने पर बच्चों को अब नियमित स्कूल भेजने का संकल्प जताया। इस दौरान शिक्षक कमलेश राय एवं ललित राहुल सहित मीना मंच अध्यक्ष खुशबू, प्रेरक कलिता, सचिव पूजा, सहित रंजना, मनीता, शबीना, रबीना, चुन्नी, संध्या एवं अजीत आदि बच्चे भी रहे।