संचारी रोग नियंत्रण के लिए निष्ठा से जुड़ें जिम्मेदार
महराजगंज: संचारी रोग व फाइलेरिया नियंत्रण अभियान का रविवार को जिला अस्पताल और सभी सीएचसी, पीएचसी पर फाइलेरिया की दवा खिलाकर उद्घाटन किया गया। इसी के साथ गांव से शहर तक रैली निकालकर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। जिला अस्पताल में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई। कहा कि अभियान से जुड़े सभी कर्मी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें, ताकि इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने कहा कि किसी भी बीमारी या बुखार होने पर बच्चों को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराएं। डा. राजेंद्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पिछले दस्तक अभियान चलाने और साफ-सफाई रखने से इस वर्ष जेई बीमारी के संख्या में कमी आई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाएं व गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को फाइलेरिया की दवा नहीं देनी है। संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत ¨सह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरबीराम, सीएचसी सदर अधीक्षक डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव, डा. रामनवल प्रसाद, यूनिसेफ जिला कोआर्डिनेटर संतोष श्रीवास्तव, सतेंद्र ¨सह, अदित्यप्रताप ¨सह, डीपीएम नीरज ¨सह, बीसीपीएम लवली वर्मा, जगदीश नारायण पटेल, संजीव शुक्ला, प्रदीप गौंड आदि उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में प्राक्कलन समिति के सभापति व विधायक ज्ञानेंद्र ¨सह ने फीता काटकर अभियान का उद्धाटन किया और फाइलेरिया की दवा खिलाया। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा राय, अधीक्षक राकेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, बीसीपीएम अमित कुमार, बीपीएम रिपुंजय पांडेय, शशिवेंद्र, नंदू आदि उपस्थित रहे। हमारे घुघली, पनियरा, सिसवा, मिठौरा, निचलौल, फरेंदा, धानी, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, नौतनवा संवाददाता के अनुसार इन क्षेत्रों के सीएचसी, पीएचसी पर भी अभियान की शुरुआत की गई।
Posted By: Jagran