पीसीएस में चयनित हो बढ़ाया क्षेत्र का नाम
महराजगंज : विकास क्षेत्र मिठौरा के ग्राम पंचायत ¨सदुरिया निवासी विवेक प्रकाश द्विवेदी व सिसवा क्षेत्र के ग्रामसभा भोथियाही के रहने वाले आशुतोष मिश्र ने पीसीएस 2016 की परीक्षा में पहली बार में ही सफलता हासिल कर गांव सहित क्षेत्र का मान बढ़या है। मिठौरा संवाददाता के अनुसार द्विवेदी वर्तमान समय में समीक्षा अधिकारी के पद पर सचिवालय लखनऊ में कार्यरत हैं। इनका चयन जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। विवेक द्विवेदी के पिता छैलबिहारी द्विवेदी निचलौल तहसील मे वर्तमान समय में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं । विवेक द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके सफल मार्गदर्शन के चलते ही हम आज इस मुकाम को हासिल कर सका हूं। सिसवा संवाददाता के अनुसार पीसीएस परीक्षा 2016 के घोषित परिणाम में आशुतोष मिश्र जिला कोषाधिकारी पद पर चयनित हुए हैं। उनके इस चयन पर परिजन व शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता जताई है। क्षेत्र के ग्राम सभा भोथियाही निवासी मनोज मिश्र के बड़े पुत्र आशुतोष मिश्र पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहे। प्राथमिक शिक्षा कप्तानगंज व हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा चोखराज तुलस्यान व स्नातक गोरखपुर विश्वविद्यालय से करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी के लिए इलाहाबाद चले गए। 2013 मे पीएनबी बैंक के पीओ के पद पर चयन हुआ , मगर इस पद पर कार्य नहीं किया और तैयारी जारी रखी ।
Posted By: Jagran