रसोइयों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गए मुख्यमंत्री योगी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज के धनेवा में आयोजित क्षेत्रीय बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में रसोइयों व चौकीदारों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दिया।
उन्होंने माना कि स्कूलों में भोजन परोसने वाली रसोइया व गांव की सुरक्षा में अहम योगदान देने वाले चौकीदार दोनो का मानदेय कम है। उसे शीघ्र बढ़ाया जाएगा। जिले के 2127 परिषदीय विद्यालयों व 117 सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 5868 र सोइया कार्यरत हैं। वे विद्यालयों में न सिर्फ भोजन बनाती हैं बल्कि बच्चों को भोजन खिलाने में भी योगदान देती हैं। रसोइया संघ द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक मांग भी की गई।
रसोइयों के लिए शुक्रवार का दिन इसलिए भी यादगार बन गया कि सूबे के मुखिया ने खुद ही यह मानते हुए मानदेय वृद्धि की घोषणा की कि उनका मानदेय काम के मुताबिक कम है।
उन्होंने कहा कि गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य करने वाले चौकीदार भी अहम हैं। उनके भी मानदेय को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार ने बेटियों के जन्म, पहली, छठवीं व स्नातक की कक्षाओं में निर्धारित धनराशि जमा करेगी ताकि विवाह की उम्र होने पर उनके अभिभावकों को चिंता न करनी पड़े।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ ’ जागरण’>>सम्मेलन के मंच से की मानेदय वृद्धि की घोषणा 1’>>कन्या सुमंगला योजना का लाभ भी बता गए सीएम