स्पोर्ट्स अनुदान लाजवाब, खेलेंगे-कूदेंगे होंगे नवाब
संवादसूत्र बलरामपुर अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगे। स्पोर्ट्स अनुदान के तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में खेल सामग्री आपूर्ति करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को करीब डेढ़ करोड़ बजट मिला है। 1575 प्राथमिक स्कूलों में पांच हजार की दर से 7...
बलरामपुर :अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल शिक्षा के साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगे। स्पोर्ट्स अनुदान के तहत जिले के परिषदीय स्कूलों में खेल सामग्री आपूर्ति करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को करीब डेढ़ करोड़ बजट मिला है। 1575 प्राथमिक स्कूलों में पांच हजार की दर से 78,75,000 रुपये व 646 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में दस हजार रुपये के हिसाब से 64,60,000 रुपये की धनराशि भेजी गई है। जिससे स्कूलों में इनडोर व आउटडोर खेल उपकरण खरीदे जाएंगे। नौनिहालों को फुटबाल, वॉलीबाल, बैड¨मटन, शतरंज, कैरम समेत विभिन्न खेलों में दक्ष बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक व शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि एसएमसी के खातों में धनराशि भेज दी गई है। जल्द ही स्कूलों में खेलकूद की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। समिति करेगी खेल सामग्री का चयन :
-स्कूलों में खेल सामग्री के चयन के लिए प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, दो जागरूक अभिभावक, शारीरिक शिक्षा अनुदेशक व व्यायाम शिक्षक शामिल होंगे। जिन स्कूलों में अनुदेशक व व्यायाम शिक्षा के योग्यताधारी शिक्षक नहीं हैं, वहां के एक सहायक अध्यापक को समिति में सम्मिलित किया जाएगा। स्टॉक रजिस्टर में खेल सामग्री का अंकन व प्रत्येक छात्र के रुचि के खेलों की सूची तैयार की जाएगी। जांच में खेल सामग्री अधोमानक मिलने पर संपूर्ण जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। नियमित होगी प्रतियोगिता :
-विद्यालय स्तर पर प्रतिदिन कक्षावार समय निर्धारित कर बच्चों को खेलकूद का अभ्यास कराया जाएगा। माह के पहले व तीसरे शनिवार को टीम बांटकर प्रतियोगिता होगी। अंतिम शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें उस गांव के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इसी तरह तीन माह में एक बार दूसरे शनिवार को न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होगी।