बंद मिला स्कूल, कई विद्यालयों से शिक्षक गायब
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा अधिकारी राम ¨सह को उच्च प्राथमिक विद्यालय कुबेरपुर में 2.45 बजे ताला बंद मिला। एकत्र हुए ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रधानाध्यापक के अक्सर जल्दी चले जाने से पढ़ाई चौपट है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरझाला में मौजूद शिक्षिका द्वारा तीनों कक्षाओं के बच्चों को गुट्टा खिलाए जाते देख बीएसए नाराज हुए। प्रधानाध्यापिका कैसर बेगम मौके पर नहीं मिलीं। कुछ देर बाद वह आ गईं। शिक्षिका सुमन कुमारी भी अनुपस्थित पाई गईं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पितौरा में शिक्षक मोहम्मद रशाद व रंजना गंगवार अनुपस्थित थीं। बीआरसी पर ट्रे¨नग में प्रधानाध्यापक अवधेश, मनोज व शिक्षक विनोद गैर हाजिर पाए गए। कई स्कूलों में मिडडे मील में अधिक संख्या दर्ज किए जाने के मामले मिले। स्वच्छकार स्वाभिमान यात्रा आयी
फर्रुखाबाद : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ व स्वच्छकार महासभा राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन की ओर से निकाली गयी स्वच्छकार स्वाभिमान यात्रा शुक्रवार को यहां आयी। यात्रा के साथ आए प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने नगर पालिका में सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। -जासं
Posted By: Jagran