बारकोड डेटा से लैस है परिषदीय विद्यालयों की किताबें
महराजगंज: बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को उच्च बनाने के लिए तथा बच्चों क...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को उच्च बनाने के लिए तथा बच्चों को भी कांवेंट की तरह हाईटेक व डिजिटल शिक्षा देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। मुख्य धारा से छूटे नौनिहालों को स्कूलों की तरफ रुख करने के लिए शासन ने मिड डे मील के साथ दूध ,फल की व्यवस्था के साथ ही साथ यूनिफार्म बैग की भी व्यवस्था की है। बारकोड का उपयोग करने के लिए शिक्षण सत्र 2018-19 के लिए एनसीटीई( नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन) द्वारा 20 जुलाई 2018 को समस्त पुस्तकों की ऑनलाइन लाइब्रेरी बनाते हुए दीक्षा नामक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया गया है।इसके लिए बाकायदा परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकों के प्रत्येक पाठ्यक्रम पर बारकोड प्रकाशित की गई है। जिसमें प्रत्येक बार कोड में संबंधित डाटा भी फीड किया गया है। जिसको मोबाइल एप्लीकेशन से स्कैन करते ही संबंधित पाठ्यक्रम का वीडियो स्क्रीन पर लेआउट हो जाता है।
-------------------
मिले सहयोग तो बढ़ेगा शिक्षा का स्तर:
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशिकेश तिवारी का कहना है कि अगर प्रशासन का सहयोग मिले तो प्रोजेक्टर क्लासेज चलाकर परिषदीय शिक्षा के स्तर को और भी रोचक तरीके से सुधारा जा सकता है।