जिलाधिकारी ने परीक्षा से जुड़े जिम्मेदारों की जांची सक्रियता
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में चल रही बोर्ड परीक्षा में जिम्मेदारों की सक्रियता की जांच कराई। जांच के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की लोकेशन का पता लगाया गया। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने केंद्र पर मिले जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर भ्रमणशील पाए गए। 1यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है जबकि 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी चिन्हित विद्यालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट जहां सुबह से ही केंद्रों पर मौजूद रहकर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने में सहयोग कर रहे हैं वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा की हकीकत देख रहे हैं। डीएम ने बुधवार को परीक्षा के लिए निर्धारित सभी केंद्रों के जिम्मेदारों को फोन करा उनकी लोकेशन जानी। डीएम ने एसपी रोहित सिंह सजवान के साथ द्वितीय पाली में आदर्श इटर कालेज परसौना पहुंचकर जांच की तो पाया कि कक्ष निरीक्षक ड्यूटी में तैनात टीना देवी बैठी हैं जबकि कमरे में परीक्षार्थी बात कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।’>>केंद्र व्यवस्थापक व अन्य का लिया लोकेशन1’ डीएम व एसपी ने आदर्श इंटर कालेज का किया निरीक्षण