उपधी खुर्द में खंडहर बना स्कूल भवन, खतरा
ब्लाक क्षेत्र के कुसहटा ग्राम पंचायत के उपधी खुर्द राजस्व गांव में प्राथमिक विद्यालय के बगल में निष्प्रयोज्य पुराना भवन खंडहर हो चुका है। जिसके कारण हर समय किसी हादसे को लेकर खतरा बना रहता है। जर्जर भवन कब ढह जाए, इसकी शंका सदैव बनी रहती है।...
सिद्धार्थनगर : ब्लाक क्षेत्र के कुसहटा ग्राम पंचायत के उपधी खुर्द राजस्व गांव में प्राथमिक विद्यालय के बगल में निष्प्रयोज्य पुराना भवन खंडहर हो चुका है। जिसके कारण हर समय किसी हादसे को लेकर खतरा बना रहता है। जर्जर भवन कब ढह जाए, इसकी शंका सदैव बनी रहती है। प्रधान समेत प्रधानाध्यापक जर्जर हो चुके भवन को ध्वस्त करने के लिए कई बार लिखा-पढ़ी की, परंतु अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
वर्ष 1987 में निर्मित हुआ भवन वर्तमान में निष्प्रयोज्य है। विद्यालय का ये भवन पूरी तरह खंडहर हो चुका है। बगल में स्थित दूसरे में भवन में 60 बच्चों का नामांकन है। यहां तैनात शिक्षकों को मध्यावकाश में बच्चों की सुरक्षा लेकर बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बच्चों की निगरानी करनी पड़ती है, कि वह जर्जर हो चुके भवन की ओर न जा पाएं। तीन दशक पुराना भवन होने के कारण गत छत, दीवारें कई जगह जगह टूटकर गिर चुकी हैं। अभिभावकों में रामपाल, राम अवतार, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम, राम उजागिर, भागीरथी आदि ने पुराने भवन को ध्वस्त कराने की मांग की है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार ने कहा, कि भवन की स्थिति वास्तव में खतरनाक है, संकुल के माध्यम सूचना उच्चाधिकारियों को दी ज चुकी है। ग्राम प्रधान मो. हनीफ ने बताया कि उन्होंने भी अपने स्तर से इसकी सूचना प्रशासन को दे दिए हैं। खण्ड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि जर्जर हो चुके निष्प्रयोज्य स्कूल भवन के ध्वस्तीकरण हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।