शपथ पत्र लेकर शिक्षकों को वेतन देने के आदेश
सीतापुर : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68500 पदों के सापेक्ष नियुक्ति अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि सत्यापन कार्य की गति बेहद कमजोर है। इसलिए संबंधित शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर उन्हें जनवरी माह के वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाए। साथ ही अभ्यर्थियों के शैक्षिक, प्रशिक्षण व अन्य अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन की कार्रवाई संबंधित संस्था की अधिकारिक वेबसाइट से कराई जाए। बीएसए अजय कुमार ने कहा, 39 शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख सत्यापित हो गए हैं। जिन्हें वेतन भुगतान कर दिया गया है। शेष शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन का काम अभी चल रहा है। सिर्फ स्नातक स्तर के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन में देरी वाले शिक्षकों को उनके शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान किया जाएगा।