केजीबीवी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सिधौली (सीतापुर) : कसमंडा ब्लॉक के हरदोइय्या गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की...
सिधौली (सीतापुर) : कसमंडा ब्लॉक के हरदोइय्या गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा शिवानी (13) की बुधवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विद्यालय स्टॉफ के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे के वक्त छात्रा शिवानी ने पेट में दर्द की शिकायत बताई और उसे एक उल्टी भी हुई। इलाज के लिए दोपहर करीब 2 बजे रसोइया संतोषी व गार्ड सुशील उसे ऑटो रिक्शा से पहले सिधौली में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हालत बिगड़ती देख छात्रा को अपराह्न 3.50 बजे सीएचसी में लाकर भर्ती कराया, जहां छात्रा को देखते ही डॉ. राकेश वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर पाकर एसडीएम एआर फारूकी और बीएसए अजय कुमार ने सीएचसी पहुंचकर चिकित्सकों से पूछताछ की। एसडीएम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट हो सकेगा। सघनखेरा निवासी छात्रा शिवानी अपने चार भाई-बहन में सबसे बड़ी थी, जो कक्षा सात में पढ़ती थी। साथ ही उसकी छोटी बहन काजल भी इसी आवासीय विद्यालय की छात्रा है। इसके अलावा उसके दो भाई विशाल व विकास हैं। पिता रामचंद्र सात भाई हैं, जो इधर-उधर मजदूरी करते हैं। शिवानी के चाचा रामसेवक ने बताया उसके गांव से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करीब आठ किमी है। उन्होंने बताया कि शिवानी के बीमार होने की सूचना उन्हें शाम चार बजे के दौरान स्कूल से ही फोन पर दी गई थी।