धरने को सफल बनाने का निर्णय
जासं महराजगंज : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट पेंशनर कक्ष में हुई बैठक में आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित धरने को सफल बनाने का निर्णय लिया गया और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई। मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि धरने के बाद मांगों की पूर्ति के लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।1 सप्ताह भीतर मांग पूरी न होने पर सभी कर्मचारी 21 व 22 फरवरी को कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे और इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप कर देंगे। इस अवसर पर राम सरन गुप्त, लालती, देवेश पांडेय, सरिता, श्रीनाथ धर दुबे, संतोष, रंजना, सरोज, उमेश, राम, उमेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।