आंगनबाड़ी भवन अधूरा,महकमा बेखबर
जागरण संवाददाता, मिठौराबाजार, महराजगंज: विकास क्षेत्र मिठौरा में दो वर्षों से बन रहे दर्जनों ग्रार्मों में आंगनबाड़ी भवनों का बुरा हाल है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में कहीं धन की कमी तो कहीं ठेकेदारों की मनमानी आड़े आ रही है। मिठौरा ब्लाक में करीब 35 आंगनबाड़ी भवन ठेकेदारों की लापरवाही व उदासीनता के भेंट चढ़कर रह गए हैं । ग्राम पंचायत सेमरा, बसंतपुर खुर्द,पीपरा कल्याण, पतरेंगवा , करौता , पिपरा नारायण ,हड़खोड़ा, भगवानपुर भुलना सहित अन्य ग्रामों में भी यही हाल है। कार्यदायी संस्था ग्राम्य विकास अभिकरण की चुप्पी ठेकेदारों के लिए कवच बनी हुई है। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।जागरण संवाददाता, मिठौराबाजार, महराजगंज: विकास क्षेत्र मिठौरा में दो वर्षों से बन रहे दर्जनों ग्रार्मों में आंगनबाड़ी भवनों का बुरा हाल है। इन आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में कहीं धन की कमी तो कहीं ठेकेदारों की मनमानी आड़े आ रही है। मिठौरा ब्लाक में करीब 35 आंगनबाड़ी भवन ठेकेदारों की लापरवाही व उदासीनता के भेंट चढ़कर रह गए हैं । ग्राम पंचायत सेमरा, बसंतपुर खुर्द,पीपरा कल्याण, पतरेंगवा , करौता , पिपरा नारायण ,हड़खोड़ा, भगवानपुर भुलना सहित अन्य ग्रामों में भी यही हाल है। कार्यदायी संस्था ग्राम्य विकास अभिकरण की चुप्पी ठेकेदारों के लिए कवच बनी हुई है। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र