परिषदीय स्कूलों में भी निखरेंगी खेल प्रतिभाएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज:खेल से वंचित रहने वाले परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के लिए अच्छी खबर है। जिले के 2127 परिषदीय विद्यालयों में खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धन जारी किया गया है। खेल सामग्री की खरीददारी के लिए प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार तथा जूनियर विद्यालयों को 10 हजार की धनराशि जारी की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। विद्यालय स्तर पर खेल संबंधी सामग्री व अन्य संसाधनों के अभाव में अभी तक खेल क्षेत्र में वे ही प्रतिभाएं आगे बढ़ पाती थीं , जो व्यक्तिगत पहल से सामग्री व्यवस्थित करती थीं। धन व सामग्री की कमी की वजह से जिन विद्यालयों में प्रतिभाएं आगे नहीं निकल पाती थीं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए शासन द्वारा पहल की गई है। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालयों को धन जारी किए जाने संबंधी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के रुचि से जुड़ी खेल संबंधी सामग्री की खरीद व खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल्द ही धन संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजा जाएगा।
👉 विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजा जाएगा धन
👉 धन जारी होने से बढ़ेंगी खेल संबंधी गतिविधियां
विद्यालयों में सुधरेगी खेल की स्थिति: बीएसए - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि शासन द्वारा खेल संबंधी धन जारी किए जाने से विद्यालयों में खेल संबंधी गतिविधियां सुधरेंगी। इससे प्रतिभाओं के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन होगा।