परिषदीय स्कूल के बच्चों को देनी होगी एक और परीक्षा
महराजगंज: जिले के 2127 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा से पूर्व एक और परीक्षा देनी होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तरह इसमें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निर्धारित विषयों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के चार उत्तर में से सही विकल्प को चुनना होगा। परीक्षा से जहां बच्चों के सीखने की क्षमता का आंकलन होगा वहीं विद्यालयों के ग्रे¨डग में भी आसानी होगी। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिए गए ग्रेडेड लर्निंग के प्रशिक्षण के उपरांत शासन उससे होने वाले लाभ को जानना चाहता है। इसके तहत 27 फरवरी से एक मार्च के बीच में जिले भर के विद्यालयों में यह परीक्षा करानी है। बीआरसी स्तर के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि प्रश्नपत्रों की कमीं को देखते हुए वे एनपीआरसी स्तर का निर्धारण कर परीक्षा कराना सुनिश्चित करें। कक्षा एक व दो के परीक्षार्थियों को 50 मिनट में 30 प्रश्न, कक्षा तीन के परीक्षार्थियों को 90 मिनट में 40 प्रश्न, कक्षा चार एवं पांच के परीक्षार्थियों को 90 मिनट में 40 प्रश्न तथा कक्षा छह से आठ तक के परीक्षार्थियों को 120 मिनट में 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विद्यालय स्तर पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है। परीक्षा के संपन्न होने के उपरांत सभी उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित बीआरसी पर जमा करा दिया जाए।
Posted By: Jagran