फरार एडी बेसिक की तलाश को पुलिस की पांच टीमें गठित
संवादसूत्र, बाराबंकी : शिखर हत्याकांड की नामजद आरोपित एडी बेसिक मृदुला आनंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिस टीमें गठित की हैं। इसमें एएसपी, क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें शामिल हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जिलों में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बहराइच जिले के बशीरगंज कोतवाली नगर निवासी शिखर श्रीवास्तव उर्फ राजा की हत्या की नामजद आरोपित एडी बेसिक मृदुला आनंद चार साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही है। एक फरवरी को पुलिस मृदुला आनंद के पति पूर्व विधायक डॉ. विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। ऐसा न करने पर एडीजी कानून व्यवस्था को तलब किया था। इसके बाद पुलिस ने पहले गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया और अब उनकी शिक्षाधिकारी पत्नी की तलाश में जुटी है।
- दैनिक जागरण