रोस्टर प्रणाली लागू करने के विरोध में प्रदर्शन
आजमगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की नियुक्ति में 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू करने के विरोध में गुरुवार को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति में 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के स्थान पर 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू किया है। इतना ही नहीं सरकार ने शैक्षणिक तौर पर पिछड़े वर्गो को 10 फीसद आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर अनुसूचित व पिछड़े वर्ग के लोगों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार सारी संपदा कारपोरेट घरानों को लुटाने की साजिश करती रही है। वहीं दूसरी तरफ सभी अनुसूचित, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समूहों पर सुनियोजित हमले चलाने एवं असहमति और विरोध को कुचलने का काम कर रही है। इस अवसर पर विनोद ¨सह, राजजीत प्रजापति, राजेंद्र, रामकृष्ण व शिवबदन सहित आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran