दिव्यांग बच्चे भी कर सकेंगे ऐतिहासिक स्थलों का दीदार
जागरण संवाददाता, उरई : सर्वशिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आवासीय एक्सीलेर...
जागरण संवाददाता, उरई : सर्वशिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड कैंप में पढ़ने वाले बच्चे भी अब ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने जिले को तीस हजार का बजट भेजा है। जल्दी ही बच्चों को टूर पर ले जाने का कार्यक्रम भी बनाया जाएगा।
जिले में संचालित होने वाले आवासीय शिविर में साठ बच्चे नामांकित हैं। जिनको विशेष शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है। यह बच्चे भी ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर दर्शनीय स्थलों को देखें और कुछ सीखें इसके लिए सरकार ने एक्सपोजर विजिट के तहत जिले को तीस हजार रुपये का बजट दिया है। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि एक्सपोजर विजिट के लिए आसपास के किसी ऐतिहासिक स्थल का चयन किया जाए। जहां आसानी से पहुंचा जा सके और बच्चों का ज्ञानवर्धन हो। विजिट में जाते समय सुरक्षा के सभी मानक पूरे कर लिए जाएं। बच्चों को पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएं और उनकी गिनती लौटते समय ढंग से की जाए। कैंप के शिक्षक बच्चों को टुकड़ी में बांटकर सुरक्षित भ्रमण कराएंगे। विजिट पर जाने वाले वाहन में एक दो व्हील चेयर भी रखी जाएं ताकि छोटे बच्चे अगर चलने में असमर्थ हैं तो उनको व्हील चेयर पर बैठाकर भ्रमण कराया जा सके। वाहन में पीने का पानी और स्नैक्स आदि के साथ ही फर्स्ट एड की व्यवस्था भी रखी जाए। भ्रमण में जाते समय प्रशासनिक अधिकारियों से हरी झंडी दिखवाई जाए। इस संबंध में बीएसए राजेश कुमार शाही ने बताया कि जल्दी विजिट का कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा। इसके बाद बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।