बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ने किया भावविभोर
महराजगंज: परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच किया गया। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंधक नंदबिहारी पाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा के प्रति उनके दायित्वों को बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की । छात्राओं द्वारा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पर प्रस्तुत नाटक ने जहां उपस्थित लोगों को भाव-विभोर किया , वहीं भ्रूण हत्या और बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. गंगेश्वर पांडेय ने स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र मौर्या ने स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिद्धि सागर मिश्रा, योगेंद्र यादव, प्रतिभा पाल, विनोद ¨सह, भूपेंद्र ¨सह, सीमा ¨सह, करुणेश ¨सह आदि उपस्थित रहे।