प्रधानाध्यापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दी नोटिस
प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा में एक केंद्र पर सीसीटीवी में रिकार्डिग न मिलने पर प्रधानाचार्य व...
प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा में एक केंद्र पर सीसीटीवी में रिकार्डिग न मिलने पर प्रधानाचार्य व अनुपस्थित मिले स्टैटिक मजिस्ट्रेट को डीएम ने नोटिस दी है। शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा में हाईस्कूल कृषि की परीक्षा में 200 परीक्षार्थियों में 46 व इंटर की संगीत गायन, वादन व नृत्य कला में 424 में 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल की परीक्षा 11 व इंटर की परीक्षा 30 केंद्रों पर हुई। दूसरी पाली की परीक्षा में इंटर की संस्कृत व उर्दू की परीक्षा लगभग 200 केंद्रों पर हुई।
दूसरी पाली की परीक्षा में डीएम शंभु कुमार ने महावीर ¨सह खीची इंटर कालेज पूरेगिरिवर अजगरा के निरीक्षण किया। कक्ष संख्या 13 एवं हाल में चल रही परीक्षा में 62 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परीक्षा में कुल 69 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से सात अनुपस्थित हैं। डीएम ने कहा कि अनुपस्थित परीक्षार्थी का विवरण अलग पंजिका में अंकित किया जाए। कक्ष निरीक्षक अमरनाथ यादव के पास परिचय पत्र न होने पर डीएम ने उन्हें भी कड़ी फटकार लगाई। प्रधानाचार्य रमेंद्र प्रताप ¨सह को कंप्यूटर के विषय में जानकारी भी नहीं थी। परीक्षार्थी पास-पास बैठे पाए गए और कुछ बेंच खाली पड़ी थी। इस पर डीएम ने प्रधानाचार्य रमेंद्र प्रताप ¨सह को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें नोटिस देने का निर्देश डीआइओएस को दिया। किया।
परीक्षा केंद्र के निरीक्षण में स्टैटिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार श्रीवास्तव (सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण लक्ष्मणपुर) अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने उन्हें भी नोटिस देने को कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की संपूर्ण जानकारी रखें। निरीक्षण के दौरान जीजीआइसी के मो. अनीस भी रहे। डीआइओएस एसपी यादव ने भी दोनों पालियों में कई केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की हकीकत खंगाली।
अंचल में भी शांतिपूर्ण ढंग से हुई परीक्षा : यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को दूसरी पाली में इंटर संस्कृत की परीक्षा रही। इस दौरान बीएसए अशोक कुमार ¨सह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। रामराज इंटर कालेज में 18, राम नारायण इंटर कालेज में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।