सोशल साइट पर की नकारात्मक टिप्पणी, तीन शिक्षक निलंबित
सोशल साइट पर नकारात्मक टिप्पणी करना और प्रदेश में एस्मा लागू होने को बावजूद धरने में शामिल होने वाले महज तीन शिक्षकों को इसका खामियाजा भुगताना पड़ रहा है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्रवाई करते हुए विकास खंड सीखड़ के तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विकास खंड कोन में संबद्ध कर दिया । बीएसए की कार्रवाई से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हड़ताल में शामिल होन वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सोशल साइट पर नकारात्मक टिप्पणी करना और प्रदेश में एस्मा लागू होने के बावजूद धरने में शामिल होने वाले तीन शिक्षकों को इसका खामियाजा भुगताना पड़ रहा है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्रवाई करते हुए विकास खंड सीखड़ के तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विकास खंड कोन में संबद्ध कर दिया।
बीआरसी सीखड़ के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत सहायक लेखाकार द्वारा बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को जानकारी दी गई कि बीते सात फरवरी को कार्यालय के कार्य से जाने पर प्राथमिक विद्यालय विदापुर, प्राथमिक विद्यालय फुलहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा बंद मिला। बीएसए द्वारा मामले की जांच कराई गई तो पाया कि प्राथमिक विद्यालय विदापुर के शिक्षक प्रकाश बाबू आजाद, प्राथमिक विद्यालय फुलहा के विकासचंद्र और पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा के शिक्षक आनंद प्रकाश द्वारा द्वारा धरने में शामिल होने के कर्मचारियों को उकसाना, सोशल साइट पर नकारात्मक टिप्पणी भी किया गया है। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही शिक्षक विकास चंद्र को प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया कोन, प्रकाश बाबू आजाद को प्राथमिक विद्यालय मनौवा कोन तथा आनंद प्रकाश को प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया कोन से संबद्ध कर दिया।