भ्रष्टाचार में लिप्त बीईओ व बाबुओं पर पैनी नजर
जागरण संवाददाता, उन्नाव : शिक्षा विभाग में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की शिकायतों...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : शिक्षा विभाग में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न की शिकायतों पर अपर मुख्य सचिव बेसिक के तेवर बुधवार को तल्ख दिखे। उन्होंने एनआइसी में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में बीएसए से उन खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) और बाबुओं की सूची मांगी है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक डॉ. प्रभात कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस में बीएसए से 18 ¨बदुओं पर जवाब लिए। कांफ्रेंस का एजेंडा बताते हुए उन्होंने कुछ अहम सूचनाएं भी मांगी। इसमें अधिकारियों से भ्रष्टाचार में लिप्त बीईओ और बाबुओं की सूची भी मांगी गई। कहा कि इसमें यह भी बताना होगा कि अब तक स्कूल, बीआरसी केंद्र, कस्तूरबा स्कूलों व कार्यालय में निरीक्षण कर किसके खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया है इसका भी विवरण दिया जाए। बीएसए बीके शर्मा से प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत ऐसे शिक्षकों का नाम विवरण सहित मांगा गया है जो लगातार स्कूल से गैरहाजिर रहते हैं। उन्होंने स्वेटर, जूता-मोजा वितरण की जानकारी भी की। इसके अलावा नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के निर्गत वेतन का ब्यौरा भी तलब किया। अधिकारी ने जहां जो कमी है, उसे दूर करने के आदेश दिए। इस दौरान डायट प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्या, बीईओ मुख्यालय अजीत कुमार निगम आदि मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंस अपराह्न साढ़े तीन से साढ़े पांच बजे के बीच हुई।